Sunday, 20 February 2011

गांठ
गांठ                      
जोड़ती है
दो विपरीत छोरों को
गांठ लगा देने पर
नहीं बिखरती है माला
गांठ बांध लेने पर नहीं भूलती है कोई बात
पर यही गांठ जब पड़ जाती है
कोमल रिश्तों के बीच
तो दर्द का सबब बन जाती है
ज़िन्दगी बेअदब बन जाती है

1 comment:

  1. यथार्थवादी लाइनें … बधाई ।

    ReplyDelete